85 कि.मी. की दूरी मापने भाटापारा शाखा नहर में दौड़ा सिंचाई पानी

85 कि.मी. की दूरी मापने भाटापारा शाखा नहर में दौड़ा सिंचाई पानी

रायपुर
गंगरेल से सिंचाई हेतु छोड़ा गया पानी आज मंगलवार की शाम ढलते - ढलते  भाटापारा शाखा नहर में भी दौड?े लगा है। इस शाखा नहर की लम्बाई 85 किलोमीटर है जिसके कमांड क्षेत्र में आने वाले अंतिम छोर के ग्रामों तक इस पानी को पहुंचाने की चुनौती विभागीय अमला को है। वहीं इसके पहले महानदी मुख्य नहर से निकले सोनभ_ा माइनर व कठिया आउटलेट से खेतों में जाने लायक पानी नहीं निकलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञातव्य हो कि कैबिनेट की बैठक के बाद जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे ने खरीफ सिंचाई हेतु बांधों से पानी छोड?े की घोषणा की थी। इसके बाद गंगरेल बांध से भी सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया है जो महानदी मुख्य नहर के अंतिम छोर तक पहुंच अब माइनरों , वितरक शाखाओं व आउटलेटों के माध्यम से प्यासे खेतों की ओर बहना शुरू कर दिया है। इसी महानदी मुख्य नहर के 101किलोमीटर से 85 किलोमीटर लंबी भाटापारा शाखा नहर निकला है। मिली जानकारी के अनुसार इस शाखा नहर में वर्तमान में 500 क्यूसेक सिंचाई पानी की मांग थी पर महानदी मुख्य नहर में लेबल मेनटेन करने के प्रयास में इस शाखा नहर में 200 क्यूसेक पानी ही जा पा रहा था। इस पानी से इस शाखा के आउटलेटों की बात तो दूर माइनरों व वितरक शाखाओं से भी पानी नहीं निकल पा रहा था। इस शाखा सहित माढर शाखा नहर के कमांड क्षेत्र में धरसीवां विधानसभा के ग्राम आने से जहां किसानों ने क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था वहीं कतिपय ग्रामों के किसानों ने बुडेनी के पूर्व उपसरपंच टेनूराम वर्मा के साथ जा रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी थी।

विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने जहां जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे से इस संबंध में मुलाकात की थी वहीं शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की थी। मंगलवार शाम ढलते - ढलते महानदी मुख्य नहर में पानी का लेबल मेन्टेन करने के बाद बुडेनी क्रास रेगुलेटर का उपयोग कर इस शाखा नहर में और लगभग 150 क्यूसेक पानी बढ़ा 350 क्यूसेक पानी छोडे जाने की जानकारी विभागीय सूत्रों ने देते हुये आवश्यकतानुसार महानदी मुख्य नहर में लेबल मेन्टेन कर और डिस्चार्ज बढ़ाने की बात कही है वहीं महानदी मुख्य नहर के 49 किलोमीटर से निकले माढर शाखा नहर में भी पानी?? दौड?ा शुरू हो गया है।इधर महानदी मुख्य नहर के 101 किलोमीटर पर कल मंगलवार को क्रासरेगुलेटर का उपयोग कर  सिंचाई पानी का गेज बनाते जाने के चलते इस नहर के 99 किलोमीटर में 8. 40 फीट पानी का स्तर बन जाने से सोनभ_ा माइनर व कठिया आउटलेट से सिंचाई पानी की निकासी शुरू हो चला था जो आज इस गेज को मेन्टेन न करने की वजह से फिर निकासी बंद हो चला है। सिंचाई पंचायत टेकारी के अंतर्गत आने वाले इस सोनभ_ा माइनर व कठिया आउटलेट से पानी निकासी बंद होने की पुष्टि करते हुते इस पंचायत के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से नहर के 99 किलोमीटर पर 9 .20 फीट का सरदारी गेज कम से कम 10दिनो तक बनवाने का आग्रह किया है।