भाजपा विधायक ने पहले ब्राहमणों को कहा बुरा भला, अब दिया माफीनामा और पैर पकडने को तैयार

भाजपा विधायक ने पहले ब्राहमणों को कहा बुरा भला, अब दिया माफीनामा और पैर पकडने को तैयार

भोपाल. शिवपुरी में बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश में बवाल मच गया है। एक तरफ जहां ब्राह्मण समाज विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है तो दूसरी तरफ शिवपुरी जिले के ही एक गांव का भी वीडियो सामने आया है जिसमें लोधी समाज के लोग बीजेपी विधायक का समर्थन करते हुए गांव में भागवत व अन्य किसी भी सामाजिक आयोजन में ब्राह्मणों को न बुलाने की बात कह रहे हैं। वहीं इसी बीच बीजेपी विधायक को उनके बयान के लिए भोपाल में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने तलब कर जमकर फटकार लगाई है।

इसे भी देखें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मप्र जेलों में बंद कैदियों को बड़ी राहत, एक माह की सजा माफ

विधायक ने लिखित में अपना माफीनामा दिया
बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचने के बाद उन्हें दूसरे ही दिन भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तलब किया। जहां प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान को लेकर विधायक प्रीतम लोधी को जमकर फटकार लगाई। बवाल मचने और फटकार पड़ने के बाद अब विधायक ने लिखित में अपना माफीनामा दिया है।

इसे भी देखें

सतना के रत्नेश ने रोशन किया प्रदेश नाम, खेल मंत्री ने सर्टिफिकेट देकर बढ़ाया मान

वहीं प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात के मीडिया से बात करते हुए विधायक प्रीतम लोधी ने कहा है कि कांग्रेस ने उनके वीडियो को एडिट कर दुष्प्रचार किया है। मैं तो ब्राह्मण समाज का सम्मान करता हूं और जब देवताओं ने ब्राह्मणों की पूजा की है तो मैं कैसे पीछे रह सकता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने जो कहा था वो आशाराम, रामरहीम, मिर्ची बाबा जैसे बाबाओं को लेकर बोला था।

इसे भी देखें

सपा एमपी से भी चुनाव लड़ेगी, ग्वालियर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की घोषणा

आमने सामने आए ब्राह्मण-लोधी समाज
बीजेपी विधायक के बयान के बाद ब्राह्मण समाज उनके विरोध में सड़कों पर उतर आया है। ब्राह्मण समाज ने एफआईआर कराने के लिए जहां प्रदर्शन किया, वहीं रन्नौद में गुरुवार को तथा शिवपुरी में शुक्रवार को कोतवाली शिवपुरी में प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सागर में भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने सिविल लाइन थाने में प्रदर्शन कर बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

इसे भी देखें

ग्वालियर के 102 साल पुराने मंदिर में 100 करोड़ के हीरे-मोती जड़ित आभूषणों से सजाए गए गोपाल