भादवा माता लोक का सीएम शिवराज ने किया भूमिपूजन, बोले-पैसों की कोई कमी नहीं
नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नीमच में 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले भादवा माता लोक के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 15 विकास कार्यों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते। भादवा माता की कृपा से ही भादवा माता लोक बन रहा है। भादवा माता नीमच जिले के साथ ही मध्य प्रदेश और पूरे देश में आशीर्वाद की वर्षा करें।
धार्मिक स्थानों को बनाना भी हमारा काम
उन्होंने कहा कि सरकार का काम पुल, सडक़ इत्यादि बनाना तो है ही, लेकिन धार्मिक स्थानों को बनाना भी हमारा काम है। कांग्रेस जैसे दलों ने इस दिशा की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। भादवा माता की कृपा से मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों और लोकों का निर्माण हो रहा है। हम सौभाग्यशाली हैं कि मैया ने हमें इन पुनीत कार्यों के लिए चुना है। मां के चरणों में हमारा प्रणाम।
कांग्रेस पर निशाना साधा
इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आई तो उसके मुख्यमंत्री कहते थे कि मेरे पास पैसे नहीं है। मामा खजाना खाली कर गया, लेकिन भादवा माता की कृपा से हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है और सब काम होते चले जाएंगे। उन्होंने कहा, हमने 3200 करोड़ रुपये की लागत की नीमच-जावद सिंचाई योजना को स्वीकृति दी है, जिससे ढाई लाख एकड़ में सिंचाई होगी। कांग्रेस के जमाने से पानी नहीं आ पाया, लेकिन हम तो गांधी सागर से लेकर कई जगहों से पानी ला रहे हैं। लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कोई भी कार्यक्रम करता हूं तो कन्याओं की पूजा करके ही कार्यक्रम की शुरुआत करता हूं, क्योंकि कन्याएं ही तो देवियां हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के जरिए मैंने सभी बहनों का सम्मान किया। मैं बहनों को पैसा नहीं दे रहा, बल्कि उनको मान-सम्मान दे रहा हूं।