भिण्ड में बडा सडक हादसा: डंपर से टकराई बस, सात यात्रियों की मौत 

भिण्ड में बडा सडक हादसा: डंपर से टकराई बस, सात यात्रियों की मौत 

सीएम और सिंधिया ने ट्वीट कर जताया दु:ख

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषण

niraj sharma

भिंड। ग्वालियर से बरेली जा रही यात्री बस की भिंड जिले के गोहद इलाके में डंपर से टकरा गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में पंद्रह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में ज्यादातर यात्री उत्तरप्रदेश के सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। वहींं गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

वहीं इस घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने एवं दुर्घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इधर, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर अपर परिवहन आयुक्त ने किया दुर्घटनाग्रस्त बस का निरिक्षण। इसके बाद अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।

बस में 50 यात्री थे सवाल

ग्वालियर से बरेली के लिए रवाना हुई बस में पचास सवारियां बैठी हुई थीं। बस गोहद से सुबह साढ़े छह बजे बरेली के लिए रवाना हुई थी। बस जब भिंड के रास्ते पर थी कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

इनकी हुई मौत

मृतकों में रजत ग्वालियर, रानी आदिवासी सागर, हरेंद्र  तोरम यूपी, हरिओम कनेडिया यूपी, शिवम गुप्ता यूपी, राहुल निवासी यूपी शामिल हैं। वहीं हादसे में एक मृतक का धड़ अलग होने पर उसकी पहचान नहीं हो पाई।