श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा का मिलन समारोह संपन्न

श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा का मिलन समारोह संपन्न

श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा का मिलन समारोह संपन्न

भोपाल। श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा मध्यप्रदेश भोपाल  के द्वारा भोपाल महानगर एवं ग्रामीण कार्यकारिणी विस्तार एवं मिलन समारोह का कार्यक्रम 19 दिसंबर  रविवार को महाराणा प्रताप भवन सामाजिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट चार ईमली भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा जी प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कार्यकारिणी सदस्यों को नियुक्ति प्रदान किए। कार्यक्रम सफल होने व  बड़ी संख्या में सीहोर, भोपाल, आष्टा, शाजापुर, कालापीपल, राजगढ़ से आए संगठन के सदस्यों का जिला मीडिया प्रभारी नरेश राजपूत ने आभार जताया। संगठन के सभी लोग साफा बांधकर आयोजन में पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति और स्वाधीनता की रक्षा के लिए वीरों ने बलिदान दिया। एक हजार साल पहले महाराजा सुहेलदेव ने चित्तौड़ की कर्मभूमि से विदेशी आक्रांता सालार मसूद और उसकी सेना का संहार किया था। उस समय देश की जनता बलिदान को समझती तो मुगल इस देश में कभी पैर नहीं रख पाते।  आज कार्यक्रम में 200 लोग उपस्थित हुए तो आगे 10000 लोग भी मौजूद होंगे और हमारा संगठन प्रदेश ही नहीं दिल्ली तक पैठ बनाएगा। हम सब मिलकर ही संगठन को मजबूत बना सकते है।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट विनय भदौरिया, विशेष अतिथि दिलीप सिंह राजपूत, कृष्णा बुंदेला करनी सेना, राष्टय अध्यक्ष धन सिंह हाड़ा, संस्थापक इमरत सिंह डोडिया, राष्टय उपाध्यक्ष चंद्र सिंह राजपूत, अभा क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्ष भोपाल संजय सिंह बैस, राकेश सिंह डोडियाE महानगर जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष ग्रामीण ओमप्रकाश सिसोदिया, संजय सिंह राजपूत  आदि मौजूद थे।