पंचायत मंत्री सिसोदिया की बिगड़ी तबियत, चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेजा

पंचायत मंत्री सिसोदिया की बिगड़ी तबियत, चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेजा

भोपाल। मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया की तबियत बिगड़ गई। 29 जुलाई को सिसोदिया अपने क्षेत्र गुना, बमोरी के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्हें बुखार और कमजोरी महसूस हुई। इसके बाद वे इलाज कराते रहे। बुधवार को उन्हें भोपाल के सिद्धांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में खास सुधार नहीं होने के चलते उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। मंत्री के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सिद्धांता अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टरों और मंत्री की सेहत के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि उनका वायरल बिगड़ गया है। इसके बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मंत्री सिसोदिया को दिल्ली शिफ्ट कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेजा गया है। मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।