मुख्यमंत्री से मिले विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी, युवा वर्ग पर हुई विस्तृत चर्चा

भोपाल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर समत्व भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस मुलाकात में युवा वर्ग से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र सोलंकी ,प्रांत मंत्री श्री आयुष पाराशर सहित अन्य पदाधिकारी श्री रोहित दुबे (प्रांत संगठन मंत्री) कु. चंचल धोते (प्रांत सह मंत्री) श्री राहुल धाकड़ (महानगर संगठन मंत्री) श्री प्रभाकर मिश्रा (महानगर मंत्री) और श्री ध्रुव राजपूत (महानगर सह मंत्री) ने भेंट में युवा वर्ग से संबंधित अनेक सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शीघ्र ही इन सुझावों के अनुरूप आवश्यक निर्णय लेने की बात कही। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रकाशन भी भेंट किए।