CBSE: 12वीं के लिए सितंबर में होंगी वैकल्पिक परीक्षा

नई दिल्ली
CBSE बोर्ड परीक्षा 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षा (optional exams) आयोजित कर रहा है, जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं. इन परीक्षा का आयोजन सितंबर में होगा. सीबीएसई की ओर से जारी प्रेस बयान में उल्लेख किया गया है, "वैकल्पिक परीक्षाएं सितंबर 2020 के महीने में कम्पार्टमेंट परीक्षा के साथ आयोजित करने का प्रस्ताव है. तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी."
उम्मीदवारों को एक समेकित मार्कशीट जारी की जाएगी जो अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए वैकल्पिक परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं.
सीबीएसई ने कहा है, जो प्राइवेट स्कूल के छात्र अपने स्कोर में सुधार करने के लिए वैकल्पिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह लिंक http://cbse.nic.in/newsite/pStreet/index के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
कौन हो सकते हैं इस परीक्षा में शामिल
जिन उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक जारी किया गया है, वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
कैसे करें इस परीक्षा के लिए आवेदन
एडमिट कार्ड में बताए अनुसार अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर डालें.
अपना पता दर्ज करें और विषय का चयन करें (केवल कक्षा बारहवीं के लिए)
आवेदन जमा करें और "आवेदन आईडी" को नोट करें.
अपना हालिया रंगीन फोटोग्राफ (अधिकतम आकार 50 KB; JPG) और हस्ताक्षर (अधिकतम आकार 4 KB; JPG) अपलोड करें.