ECIL ने 350 पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 अगस्त तक कर दें आवेदन

ECIL ने 350 पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 अगस्त तक कर दें आवेदन

 
नई दिल्ली 

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर के 350 पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं, वहीं सभी उम्मीदवारों के लिए आवदेन नि:शुल्क रखा गया है.

पद: टेक्निकल ऑफिसर
रिक्तियां: 350 
आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष (31 जुलाई 2020 के आधार पर)
वेतनमान: 23000/- रुपये प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग डिग्री

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 19 अगस्त 202
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2020

आवेदन प्रक्रिया: इन पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवार इसीआईएल की वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें.