मोहर्रम में नहीं होंगे कोई सार्वजनिक कार्यक्रम
बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
Syed Javed Ali
मंडला - मोहर्रम के संबंध में अपर कलेक्टर मीना मसराम एवं एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए त्यौहारों के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मोहर्रम पर अलावा, लंगर आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार न ताजिया निकाली जाएंगी और न ही सफर किया जाएगा। पर्व को सांकेतिक रूप से घरों में ही मनाया जाएगा। बैठक में सभी लोगों से मॉस्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गई। बैठक में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न वैश्विक महामारी के बीच मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले मोहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मण्डला पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतेजाम किये गये हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए त्यौहारों के संबंध में म.प्र. शासन गृह विभाग द्वारा भी विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। मण्डला पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने के सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना स्तर पर त्यौहारों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजनता को जागरुक करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं तथा जिलें में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लगातार आगामी त्यौहारों की तैयारियों के मद्देनजर शांति समिती के बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है।
सोमवार को मोहर्रम पर्व के मद्देनजर मण्डला पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । जिला मुख्यालय पर पुलिस कन्ट्रोल रुम में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मण्डला श्रीमती मीना मसराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीएम मण्डला, एसडीओपी मण्डला, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी महाराजपुर, तहसीलदार मण्डला तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ जिले के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक, शांति समिति के सदस्य तथा ताजिया एवं मोहरर्म कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मोहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं तथा ताजिया एवं मोहर्रम कमेटियों के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही सभी को शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की समझाईस भी दी गई। इस अवसर पर मण्डला पुलिस द्वारा सभी को सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार का आयोजन नही करने, धार्मिक जुलुस या रैली नही निकालने एवं किसी सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया अथवा झांकी की स्थापना नही करने के शासन के निर्देशों का पालन करने तथा समाज के सभी लोगों को इस संबंध में जागरुक करने की अपील भी मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं धर्मगुरुओं से की गई। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा शासन द्वारा त्योहारों के संबंध में जारी किए गए। निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने का आश्वासन पुलिस एवं प्रशासन को दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से मोहर्रम के दौरान किसी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन नहीं करने, सार्वजनिक स्थान पर ताजिया स्थापित नहीं करने तथा किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय भी लिया गया।