साहूकारों के चंगुल से बचें ग्रामीणजन - तन्वी हुड्डा

साहूकारों के चंगुल से बचें ग्रामीणजन - तन्वी हुड्डा

साहूकारों के चंगुल से बचें ग्रामीणजन - तन्वी हुड्डा

सीईओ जिला पंचायत ने किया वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता प्रशिक्षण का निरीक्षण

villagers-should-avoid-the-clutches-of-moneylenders-tanvi-hudda Syed Javed Ali मण्डला - जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्वी हुड्डा ने मोहगांव विकासखण्ड के रयगांव एवं घुघरी विकासखण्ड के टिकरिया में चल रहे वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुये उन्हें सूदखोरों के चंगुल से बचने की समझाईष दी। तन्वी हुड्डा ने कहा कि अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिये ग्रामीणजन अपने घर की सामग्री साहूकारों के पास गिरवी रखने के बजाये बैंक से ऋण ले सकते हैं। साहूकार बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज लेते हैं जिससे ग्रामीणजन आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं और उनका पूरा परिवार प्रभावित होता है। तन्वी हुड्डा ने प्रषिक्षण में उपस्थित हितग्राहियों को वित्तीय साक्षरता, जनधन खातों में ओवर ड्राफ्ट की सुविधा, नये जनधन खाता खोलना, आधार सीडिंग एवं प्रमाणीकरण तथा रूपे कार्ड के संबंध में जानकारी दी। निर्माण कार्यों में रखे गुणवत्ता का ध्यान - सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने घुघरी के ग्राम लाटो की पहाड़ी पर चल रहे कंटूर ट्रेंचिंग कार्य का अवलोकन करते हुये कार्य की गुणवत्ता सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि कंटूर में लगे पत्थर पानी के बहाव में बह न जाये इसका ध्यान रखा जाये। सभी कार्य निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण किये जायें। उन्होंने ग्राम छतरपुर में मेढ बंधान कार्य का भी अवलोकन किया।