अग्रवाल या गढ़ा हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी

भोपाल
भले ही अभी उपचुनाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है किंतु दोनों ही मुख्य प्रतिद्वंदी दल भाजपा और कांग्रेस क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ सक्रिय हैं। भाजपा की ओर से चुनाव प्रभारी और सांसद रोडमल नागर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ले चुके हैं, यह बात अलग है कि कुछ बैठकों में दल बदल कर पार्टी में आए सिसोदिया की उम्मीदवारी का कार्यकर्ताओं में विरोध का भी सामना करना पड़ा। इसी तरह कांग्रेस के प्रभारी पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा भी कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्रयास बैठकों में करते रहे। गुना बमोरी क्षेत्र से दो बार भाजपा विधायक और मंत्री रहे केएल अग्रवाल के कांग्रेस में आने से समीकरण बदले हैं। उन्हें कांग्रेस के सबसे सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।
वही गढ़ा के रियासतदार और दिग्विजय सिंह के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमेर सिंह गड़ा को भी चुनाव जीतने योग्य प्रत्याशी माना जा रहा है। दोनों ही अपने-अपने स्तर पर पूरी ताकत के साथ कांग्रेस की टिकट पाने की जुगाड़ में लगे होने के साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच क्षेत्र में लगातार संपर्क कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त गुना के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के पुत्र रजनीश शर्मा और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह रघुवंशी के पुत्र और युवक कांग्रेस के संसदीय अध्यक्ष रहे शैलेंद्र रघुवंशी भी प्रत्याशी बनने की कतार में हैं। इन दोनों के द्वारा भी पूरी ताकत के साथ प्रत्याशी बनने की होड़ की जा रही है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चुनावी सरगर्मी से यह बात अभी से स्पष्ट होने लगी है कि यहां होने जा रहे उपचुनाव में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।