आज भी ऑरेंज अलर्ट, मुंबई में रात भर बारिश, कई इलाकों में भारी जल जमाव

आज भी ऑरेंज अलर्ट, मुंबई में रात भर बारिश, कई इलाकों में भारी जल जमाव

 
मुंबई 

मुंबई में मंगलवार रात जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाके दरिया बन गए. कहीं सड़कें लबालब हैं, तो कहीं घरों तक पानी पहुंच गया. गांधी मार्केट में दो फीट तक पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं. मुंबई दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मुंबई में बुधवार सुबह तो बारिश नहीं हुई और लोकल ट्रेनें भी समय से चलीं, लेकिन बीएमसी ने कहा है कि मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बीएमसी ने कहा है कि मुंबईकरों से उनकी अपील है कि वे समुद्री तटों के किनारे न जाएं और जलजमाव वाले इलाकों की ओर भी न जाएं. बीएमसी ने मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी किया है. बीएमसी ने कहा है कि संकट होने पर संकट होने पर 1916 पर कॉल करें.