आमिर खान की बेटी इरा का ग्‍लैमरस लुक, फ्लॉन्‍ट किया बेली बटन पियर्स‍िंग

आमिर खान की बेटी इरा का ग्‍लैमरस लुक, फ्लॉन्‍ट किया बेली बटन पियर्स‍िंग

मुंबई

बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान की बेटी इरा खान सितारों की उन बेटियों में शामिल हैं जो स्टार्स की तरह ही पॉपुलर हैं. हालांकि इरा कैमरे से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पिछली बार अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहीं इरा इस बार अपने ग्‍लैमरस फोटोशूट की वजह से लाइमलाइट में हैं.

इरा ने इंस्‍टाग्राम पर ग्‍लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं. फोटो में इरा बेली बटन पियर्सिंग और एब्‍स फ्लॉन्‍ट करती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने रेड ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स पहना है. साथ ही बालों को मल्‍टीपल ब्रेड स्‍टाइल दिया है. इस फोटो के साथ इरा ने "कौन हो तुम" का कैप्‍शन भी लिखा है.

इससे पहले इरा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर 'कौन हो तुम' लिखकर एक पोस्‍ट शेयर की थी. इसी के जवाब में उन्‍होंने कैप्‍शन को आगे बढ़ाते हुए लिखा, "मेरे पास कभी इस सवाल का जवाब नहीं रहा, लेकिन जिंदगी के कुछ पड़ावों में मुझे इस सवाल से बहुत खुशी हुई है या फिर शायद इस वजह से खुश हुई हूं कि मैने इस सवाल का जवाब अब तक नहीं ढूंढ़ा."