आमिर खान के बेटे ने ‘चॉकलेट हांडी’ फोडक़र मनाई जन्माष्टमी
मुंबई
जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर जब हर कोई ‘दही हांडी’ तोड़ रहा था, वहीं सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने पारंपरिक उत्सव को मनाने का अलग तरीका निकाला। उन्होंने दही हांडी लटकाने की जगह पर अपने बेटे आजाद के लिए चॉकलेट हांडी लगाई।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को मनाते हुए आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया। इसमें वह, पत्नी किरण राव और अपने बेटे के साथ ‘दही हांडी’ की रस्म का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।
#HappyJanmashtami pic.twitter.com/qrR6zue9Id
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 24, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि हांडी को तोडऩे के लिए उनका बेटा आजाद उनके कंधों पर चढ़ा है।
वीडियो के कैप्शन में आमिर ने लिखा, ‘‘सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’’
फिल्म की बात करें, तो आमिर आने वाले दिनों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे, जो टॉम हैंक्स अभिनीत ‘फॉरेस्ट गम्प’ से प्रेरित है।