केरल विमान हादसा: क्रू मेंबर्स को क्रैश से उबरने के लिए मिली खास छुट्टियां

नई दिल्ली
केरल के कोझिकोड में 7 अगस्त को हुए विमान हादसे में सवार क्रू मेंबर्स को एक महीने की खास पेड लीव दी गई है। दुबई से केरल आया ये विमान 190 लोगों को लिए 35 फुट नीचे घाटी में गिर गया था जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी। सूत्रों ने बताया कि क्रू मेबर्स को छुट्टी दी गई है ताकि वे हादसे से उबर सकें और आराम कर सकें। उड़ान में चार केबिन क्रू सदस्य और दो कॉकपिट क्रू (पायलट) सवार थे। जबकि दुर्घटना में दोनों पायलटों ने अपनी जान गंवा दी लेकिन केबिन क्रू के सदस्यों को बचा लिया गया। एयरलाइन के टॉप सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डों पर पर उतरते समय क्रू मेबर्स पर अपनी सीटों पर तैनात थे और जब ये हादसा हुआ तो वो अपनी सीट बेल्ट्स खोल रहे थे।
क्रू मेंबर्स में एक अक्षय पाल को हादसे में कई चोटें आई और उनके पैर में फैक्चर भी आया। अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अभी उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। एक और क्रू मेंबर शिल्पा कटारे को मामूली चोटें लगी थीं और उन्हें अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
दो अन्य केबिन क्रू सदस्य अभिक विश्वास और ललित हादसे बिना घायल हुए बच गए हैं। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने बुधवार को घोषणा की कि पांच अधिकारियों की एक टीम ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।