खूंटाघाट वेस्टवियर में फंसे युवक को एयरलिफ्ट कर बचाया

खूंटाघाट वेस्टवियर में फंसे युवक को एयरलिफ्ट कर बचाया

बिलासपुर
 रतनपुर के खूंटाघाट वेस्टवियर के तेज बहाव में फंसे युवक का आज रेस्क्यू किया गया. इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर ने युवक को बाहर निकाला. युवक कैसे वेस्टवियर में छलांग लगाया. और बाहर निकलेने के लिए तैरने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया. इसके बाद वह एक झाड़ी में जाकर फंसकर गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी नाकाम रहे. पुलिस को सूचना दिया गया.

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने बिलासपुर से एसटीआरएफ की टीम को रवाना किया. लेकिन तेज बहाव होने के कारण उसको बाहर निकाला नहीं जा सका. उसके बाद एसपी ने कोरबा ntpc से मदद मांगी वहां की टीम भी यहां पहुंची, फिर भी बाहर नहीं निकाला जा सका. देर रात ही तय किया गया कि सुबह एयरलिफ्ट किया जाएगा. और एसपी ने सेना से बात की और सुबह युवक को सकुशल बाहर निकाला जा सका.

इस रेस्क्यू में सबसे खास बात ये है कि हर रोज सुबह 7:30 बजे खुलने वाले ATC एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सुबह 5 बजे खोला गया, ताकि सेना का हेलीकॉप्टर लैंड टेकऑफ कर सके. और तकरीबन 15 मिनट में सेना ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बना दिया.