चंबल संभाग में 4 लाख 79 हजार 48 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ बोनी
मुरैना
चंबल संभाग में इस वर्ष 5 लाख 26 हजार 80 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल लेने के लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लक्ष्य के अनुसार संभाग के तीनों जिलों में 4 लाख 79 हजार 48 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हो चुकी है। जो लक्ष्य का 91.02 प्रतिशत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले में 2 लाख 22 हजार 60 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल लेना प्रस्तावित है। अभी तक लक्ष्य के अनुसार 2 लाख 15 हजार 83 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हो चुकी है। जो 97 प्रतिशत है। इसी तरह भिण्ड जिले में 1 लाख 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल लेना है। लक्ष्य के अनुसार अभी तक एक लाख 47 हजार 14 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी कार्य हो चुका है। जो 89.18 प्रतिशत है। श्योपुर जिले में एक लाख 39 हजार 20 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल लेने का लक्ष्य रखा गया था, जिसकी तुलना में 1 लाख 16 हजार 51 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हो चुकी है। जो 83.70 प्रतिशत है।