चारों तरफ पानी-पानी, सड़क से लेकर घरों में भरा पानी

रायपुर
दो दिन जमकर हुई बारिश ने चारों तरफ पानी-पानी कर दिया है। सड़कों से लेकर घरों तक पानी भरे हुए हैं। कई जगहों पर मुख्य मार्ग व कालोनी क्षेत्रों में बारिश का मंजर नजर आ रहा है। निचली बस्तियों में तो लोगों को रतजगा करना पड़ गया। कई जगहों पर पेड़ गिर जाने से बिजली सेवा भी बाधित हुई है। जब राजधानी का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जगहों का अंदाजा लगाया जा सकता है। बारिश पूर्व की गई सारी तैयारियों की पोल खुल गई है। राहत व बचाव के लिए जहां से सूचना आ रही है निगम व जिला प्रशासन की टीम पहुंच जरूर रही है लेकिन लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त माह में इस साल लगातार सबसे ज्यादा समय तक होने वाली बारिश है। शहर के हालात बिगड़े हुए हैं। बारिश के पहले तैयारी को लेकर किए गए दावों की पोल खुल गई है। रायपुर की सड़कें तालाब में बदल चुकी हैं और तालाब ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गए हैं। घरों में पानी भर गया है। नरहरेश्वर तालाब फुल हो चुका है। सड़क को पानी से खाली कराने के लिए डिवाइडर तोड़ा गया। वहीं खम्हारडीह तालाब का पानी घरों में घुस गया है।
छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। रायुपर में कोल्हान नाला उफान पर होने से पुल पर पानी भर गया है। इसके कारण बलौदाबाजार-रायपुर के बीच आवागमन बंद है। वहीं कवर्धा में नेशनल हाईवे पर पानी भरने के कारण रायपुर-जबलपुर मार्ग बंद हो गया है।