छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अवसर परीक्षा 13 से

रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी अवसर परीक्षा अगस्त-2019, 13 अगस्त से प्रारंभ होगी। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा का प्रवेश-पत्र कार्यालय द्वारा सभी अध्ययन केन्द्रों को भेजा जा चुके हैं। अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से अवसर परीक्षा के प्रवेश-पत्र का वितरण प्रारंभ हो चुका है। अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है।