ज्योतिरादित्य के प्रयास रंग लाए, पिछोर में पूर्ण गरिमा के साथ डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पुन: स्थापित हुई

- *प्रतिमा को खंडित करने की सिंधिया ने की थी निंदा*
*शिवपुरी-*
शिवपुरी जिले के पिछोर में बाबा साहब अंबेडकर की नई प्रतिमा को स्थापित किया गया है। इस नई प्रतिमा को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है। शनिवार को यहां पर बाबा साहब अंबेडकर की नई प्रतिमा लाई गई और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उसी स्थान पर इसे लगवाया गया यहां पर पुरानी प्रतिमा लगी हुई थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों पिछोर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को एक नाबालिग ने नाराजगी के चलते तोड़ दिया था और बाद में पुलिस ने इसे पकड़ लिया था। नाबालिग आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह बताया है कि उसे प्रतिमा वाले स्थान पर सब्जी का ठेला लगाने से मना किया जाता था इसलिए उसने मूर्ति को खंडित किया था।
*सांसद ज्योतिरादित्य ने की थी निंदा*-
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए शिवपुरी ज़िला प्रशासन को एक तरफ जहां ये निर्देश दिया कि जिन आसामाजिक तत्वों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है, उन्हें चिन्हित करके कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए वहीं उसी स्थान पर अविलंब नई प्रतिमा स्थापित की जाए। सांसद श्री सिंधिया के निर्देश के बाद ज़िला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक तरफ जहां आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को पिछोर नगर में उसी स्थान पर पुन: स्थापित किया गया। जिसमे दलित समाज के साथ ही समाज के अन्य वर्गों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*सिंधिया के निर्देश अब न हो इसकी पुनरावृत्ति-*
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ओर से बाबा साहब अंबेडकर की इस प्रतिमा को उपलब्ध कराए जाने के बाद जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका ध्यान रखा जाए।