तमिलनाडु: कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हुई; करीब छह हजार नए मामले आए

तमिलनाडु: कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हुई; करीब छह हजार नए मामले आए

चेन्नई
तमिलनाडु में कोविड-19 के 5,742 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या गुरुवार को तीन लाख के पार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में 5,986 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ, संक्रमण के कुल मामले 3.61 लाख हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 116 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 6,239 तक पहुंच गई। तमिलनाडु में लगातार काफी संख्या में लोग इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं और आज 5,742 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ठीक होने वालों की संख्या 3,01,913 हो गई है। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब 53,283 मरीज उपचाराधीन है। वहीं, पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,197 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,119 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार से अब तक 53 और लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,634 हो गई।