देर रात सेंट्रल बैंक में लगी आग सब कुछ जलकर खाक, तिजोरी में रखें कैश ही बचे सुरक्षित

बिलासपुर
जिले के कोटा ब्लॉक में स्थित सेंट्रल बैंक में देर रात करीब 12:30 बजे आग लग गई वही आग लगने की जानकारी लगते ही पुलिस कंट्रोल रूम से दमकल विभाग को आग लगने की जानकरी दी गई, जिसके बाद बिलासपुर से दो दमकल को तत्काल कोटा रवाना किया गया पर दमकल के पहुंचते तक बैंक पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बैंक में रखे कम्प्यूटर में शॉर्टसर्किट होने की वजह से आग लगी लगने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते बैंक में रखे कैश और जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए है। केवल तिजोरी में रखे कैश ही सुरक्षित बच पाए। बताया जा रहा है कि कोटा ब्लॉक में केवल एक ही दमकल है जो ख?ाब पड़ी है। जिसके चलते बिलासपुर से दमकल बुलवाई गई थी, पर दमकल के कोटा पहुंचने तक भीषण आग ने सब कुछ खाक कर दिया। अगर कोटा ब्लॉक में खराब पड़ी दमकल सही हालत में रहती तो शायद आग पर काबू पाया जा सकता था। लेकिन विभाग के जिम्मेजदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते खराब पड़ी दमकल अभी तक ठीक नही हो पाई है।