निःशुल्क खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी नियंत्रण के लिये समिति गठित

निःशुल्क खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी नियंत्रण के लिये समिति गठित

मुरैना
चंबल कमिश्नर आर.के. मिश्रा के आदेशानुसार कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कालाबाजारी की रोकथाम तथा पीडीएस खाद्यान्न, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण करने हेतु समिति गठित की है। यह समिति 1 सितम्बर 2020 तक अभियान चलाकर कार्य करेगी। समिति में अध्यक्ष अपर कलेक्टर, सदस्य राजस्व के रूप में संबंधित तहसीलदार, सदस्य खाद्य के लिये संबंधित सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सदस्य सहकारिता से संबंधित सहकारिता निरीक्षक, सदस्य खाद्य सुरक्षा से संबंधित खाद्य सुरक्षाधिकारी और सदस्य पुलिस से संबंधित थाना प्रभारी शामिल रहेंगे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि सभी खाद्यान्न की सख्त जांच एवं उनके स्टाॅक, क्रय-विक्रय सर्वे का परीक्षण किया जाने है, ताकि सही विक्रय की जानकारी ज्ञात हो सके। शासकीय गोदामों में शासकीय खाद्यान्न का सत्यापन मार्केट में थोक एवं फुटकर विक्रेता के संबंधित में जांच करना तथा मेंहगा विक्रय करने पर उसकी सघन जांच करना, दाल, तिलहन, अनाज अन्य वस्तुओं की जांच करना, जीवन संरक्षक दवाईयों का अनाधिक्रत संग्रहण एवं अधिक दामों में बेचे जाने का अभियान चलाकर जांच करना रहेगा।

कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर एक कंट्राॅल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07532-222191 पर नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर को प्रतिदिन संबंधित एसडीएम अवगत करायेंगे। नोडल अधिकारी किसी भी कार्रवाही में पहुंचकर अक्समात्र निरीक्षण करेंगे। अथवा संभाग स्तर के कंट्राॅल रूम नंबर 07532-233990 पर जानकारी से अवगत करायेंगे।