प्रेमी के साथ मिलकर 5 साल के बच्चे का अपहरण का प्रयास, गिरफ्तार

प्रेमी के साथ मिलकर 5 साल के बच्चे का अपहरण का प्रयास, गिरफ्तार


रायपुर। राजधानी रायपुर में 5 वर्षीय मासूम का अपहरण करते युवक-युवती को मोहल्लावासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है, जहां शाम करीब 5 बजे पहुंचकर आरोपी 30 वर्षीय मोना प्रजापति व उसका प्रेमी युवक 5 वर्षीय मासूम को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ गाड़ी में बैठा ले जाना चाहते थे। 5 वर्षीय मासूम नम्रता धिवरा के साथ खेल रही दूसरी और बच्चियों ने तत्काल इस घटना की सूचना नम्रता के माता-पिता भीमा व अरुणा धिवरा को दी, जिसके बाद कॉलोनीवासियों ने आरोपी युवक-युवती को पकड़ कर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले किया।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा क्षेत्र के सुभाष नगर, देवार पारा में शनिवार शाम करीब 7 बजे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान छुरा निवासी मोना प्रजापति और उसके प्रेमी ने 5 साल के बच्चे को चॉकलेट का लालच दिया और अगवा कर ले जा रहे थे। तभी वहां खेल रहे अन्य बच्चों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचा दिया। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग निकले। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी मोना तेलीबांधा में अभी अपनी बहन के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसने पहले भी अपहरण का प्रयास किया है।
रहवासियों ने बताया कि दोनों युवक-युवती बच्ची को बेचने की बात कर रहे थे और इसके पूर्व भी आरोपी मोना ने इस प्रकार की घटना को 10 साल पूर्व अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही वह इस क्षेत्र मे नहीं आती थी। आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरोपी युवक-युवती ने फिर से आकर सुभाष नगर में अपहरण की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, जिसमें वे असफल रहे।