बिहार में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 4071 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 86,812 हुई

पटना
राज्य के 16 जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें पटना में सर्वाधिक 554 नए संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 123, बेगूसराय में 225, भागलपुर में 195, बक्सर में 162, पूर्वी चंपारण में 208, गया में 172,कटिहार में 164, मधुबनी में 143, मुंगेर में 83, मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 122, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 113 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनके अतिरिक्त अरवल में 34, औरंगाबाद में 64, बाँका में 39, भोजपुर में 78, दरभंगा में 36, गोपालगंज में 72, जमुई में 36, जहानाबाद में 57, कैमूर में 16, खगड़िया में 44, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, नवादा में 40, सहरसा में 91, शेखपुरा में 46, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 64, सीवान में 94, सुपौल में 76 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज मांग रहे मसालेदार खाना, अधिकारी हुए परेशान
राज्य के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के द्वारा मसालेदार खाना की मांग की जा रही है। भोजपुर के आरा स्थित एक कोविड केयर सेंटर में जब मुख्यालय से एक आईएएस अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुँचे तो वहां मरीज़ों ने खाने में सादा खाना दिए जाने की शिकायत की।
दरअसल, अधिकारी ने मरीजों से वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा तो मरीजों ने कहा कि खाना में तेल - मसाला कम होता है। इससे अधिकारी हैरान रह गए। उन्होंने मरीजों को समझाया कि वे कोविड केयर सेंटर में है, किसी शादी समारोह में नही यहां आए हैं। उन्हें सादा और पौष्टिक खाना नियमित रूप से इसलिए दिया जा रहा है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाये। उनके शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो। अधिकारी ने बताया कि नालंदा और वैशाली के भ्रमण के दौरान भी मसालेदार खाने की मांग की जा रही थी।