मप्र का शराब बेचने वाले आरोपी व डीलर गिरफ्तार

मप्र का शराब बेचने वाले आरोपी व डीलर गिरफ्तार

बलौदाबाजार
मध्यप्रदेश का अंग्रेजी शराब बेचने से पहले ही पल्सर मोटर सायकल में सवार डीलर व तीन आरोपियों को पलारी पुलिस ने 680 पाव गोवा अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद तीनों को जेल भेजा गया।

मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम गातापार के भगवती धृतलहरे एवं ग्राम अछोली के गोरे लाल नवरंगे एक काले रंग के पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 22 एस 0653 में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश का अंग्रेजी शराब बिक्री करने ले जाने हेतु ग्राम गातापार में शराब उतारने की सूचना पर घेराबंदी किया गया। जहॉ आरोपीयों के कब्जे से कुल 680 पाव गोवा अंग्रेजी शरा मध्यप्रदेश ब्रांड का कुल 122.4 लीटर शराब को जप्त किया गया, जिसका कुल कीमत 74, 800 रुपए एवं पल्सर मोटर सायकल किमती 80, 000 रुपए का जुमला 1, 54, 800 रुपए का माल जप्त किया गया।

प्रकरण के आरोपीयों द्वारा उक्त शराब को आरोपी गोविंद रात्रे पिता मंतराम रात्रे उम्र 33 साल ग्राम दतान प के द्वारा बेचने के लिए डम्प करना बताने पर आरोपी गोविंद राम रात्रे शराब डीलर को भी गिरफतार किया गया है। आरोपीयों के विरूद्ध थाना पलारी में अपराध क्रमांक 336/2020 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहॉ से तीनों आरोपीयों को जेल भेजा गया है।