विभिन्न विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक अब 14 अगस्त को होगी
मुरैना
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा प्रतिमाह के आयोजित विभिन्न विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित होती है। इस माह द्वितीय बुधवार 12 अगस्त 2020 को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सार्वजनिक अवकाश के कारण अब यह संभागीय समीक्षा बैठकें 14 अगस्त शुक्रवार को दो चरणों में आयोजित होगी।
प्रथम चरण की बैठक 14 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से चंबल भवन के सभाकक्ष में आयोजित होगी, इस बैठक में महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन, आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा और राज्य शिक्षा केन्द्र के शाला भवनों के निर्माण की संभागीय समीक्षा बैठक कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की जायेगी।
इस बैठक के पश्चात् दोपहर 2.30 बजे से पंचायत एवं ग्रामीण विकास राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन, योजना आर्थिक और सांख्यिकी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा की जायेगी।
बैठक में संबंधित विभागों के संभागीय अधिकारी अपने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ नियत दिवस एवं समय पर उपस्थित रहे, ऐसे निर्देश संभागीय कमिश्नर श्री मिश्रा ने दिये है। सभी संभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने विभाग की जानकारी निर्धारित मानक प्रपत्र में अद्यतन कर पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन में तैयार कर बैठक के दो दिन पूर्व विकास शाखा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।