विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा का जिम्मा CISF के हवाले

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा का जिम्मा CISF के हवाले

नई दिल्ली 
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) करेगा। नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रतिमा की सुरक्षा का जिम्मा मंगलवार को सीआईएसएफ को सौंपा गया। इस दौरान नर्मदा के जिला कलेक्टर एमआर कोठारी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित थे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को आतंकवादी गतिविधियों से कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए अब सीआईएसएफ के 270 जवान यहां तैनात रहेंगे। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षा बल चौबीसों घंटे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए एक सशस्त्र सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा। बड़ी संख्या में पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करते हैं अब सीआईएसएफ के दस्ते पर्यटकों के प्रवेश और निकास को नियंत्रित करेंगे और विशेष मामलों में आगंतुकों की तलाशी भी लेंगे। गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को उसका उद्घाटन किया था।