शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत

मुंबई
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान आज दोपहर में होगा. यह एमपीसी की 24वीं बैठक है. इस बैठक के नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रिकवरी दिखी है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक तक मजबूत होकर 38 हजार अंक के करीब आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 50 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ एक बार फिर 11,150 अंक के स्तर को पार कर लिया.
शुरुआती कारोबार में आईटी शेयर- टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल और इन्फोसिस में करीब 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही. वहीं, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील के शेयर भी बड़ी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. गिरावट वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एयरटेल, मारुति और टाइटन शामिल हैं.
अडाणी गैस के शेयर में 3 फीसदी गिरावट
गुरुवार को कारोबार के दौरान अडानी गैस के शेयर में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, अडाणी गैस लिमिटेड ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित होने से जून 2020 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत घट गया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 46 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 79 करोड़ रुपये था.
बुधवार को बाजार का हाल
बुधवार को शेयर बाजारों के मानक सूचकांक शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और लगभग पिछले दिन के स्तर पर बंद हुए. बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मुनाफा वसूली की गयी जिसका असर बाजार पर पड़ा.
बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 452 अंक तक मजबूत हुआ था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी. अंत में यह 24.58 अंक यानी 0.07 प्रतिशत घट कर 37,663.33 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.40 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,101.65 अंक पर बंद हुआ.