सुशांत केस: मुंबई जाने वाली सीबीआई टीम को भी किया जाएगा क्वारंटाइन? BMC ने दिया यह जवाब

सुशांत केस: मुंबई जाने वाली सीबीआई टीम को भी किया जाएगा क्वारंटाइन? BMC ने दिया यह जवाब

मुंबई 
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में यह साफ कर दिया कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ही करेगी। सीबीआई ने कहा है कि आगे की जांच के लिए जल्द एक टीम मुंबई जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई पुलिस सीबीआई टीम को भी क्वारंटाइन करेगी? जैसा कि बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी के साथ किया गया था।  इस बीच बीएमसी कमिश्नर ने कहा है कि यदि सीबीआई टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें क्वारंटाइन से बचने के लिए छूट मांगनी होगी। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, ''यदि सीबीआई टीम सात दिनों के लिए आती है और वापसी का कन्फर्म टिकट हुआ तो ऑटोमैटिकली क्वारंटाइन से छूट मिल जाएगा। लेकिन यदि टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें ईमेल के जरिए छूट मांगनी होगी, हम छूट दे देंगे।  इससे पहले पटना के एसपी विनय तिवारी जब जांच के लिए मुंबई पहुचे थे तो उन्हें बीएमसी ने आधी रात को क्वारंटाइन कर दिया था, जिसपर काफी हंगामा हुआ था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नाराजगी जाहिर की थी। इसे बिहार पुलिस को जांच से रोकने के प्रयास के रूप में देखा गया था। बीएमसी के इस कदम की काफी आलोचना की गई थी।

बुधवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उसके सामने जो रिकॉर्ड पेश किए हैं उसमें प्रथमदृष्टया किसी तरह की गड़बड़ी नजर नहीं आती है, लेकिन मुंबई में बिहार पुलिस की टीम को नहीं रोका जाना चाहिए था, क्योंकि ऐसा करने से मुंबई पुलिस की ओर से की जा रही जांच की प्रामाणिकता पर संदेह पैदा होता है।  शीर्ष अदालत ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ राजपूत की हत्या के सिलसिले में पटना में दर्ज प्राथमिकी की सीबीआई द्वारा की जा रही जांच को मंजूरी देते हुये कहा कि मुंबई पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और वह दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच कर रही है, जो अस्वाभाविक मृत्यु के कारणों का पता लगाने तक सीमित है।