जरारूधाम में दीपावली मिलन एवं अन्नकूट का कार्यक्रम हुआ संपन्न

जरारूधाम में दीपावली मिलन एवं अन्नकूट का कार्यक्रम हुआ संपन्न

भोपाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि नर्सरी में 20 हजार पौधे तैयार हुए हैं, इस बार का लक्ष्य एक लाख पौधों का है, यह हम 10 लाख तक पहुंचाने का काम करेंगे। दमोह जिले के बटियागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मगरौन के समीप स्थित जरारूधाम में दीपावली मिलन और अन्नकूट कार्यक्रम में सांसद राहुल सिंह, विधायक हटा सुउमादेवी खटीक, विधायक बण्डा वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुरंजीता गौरव पटैल सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पंचायत मंत्री पटेल ने कहा कि इस बार ठंड से यहां तहसील स्तर या जिला स्तर की खेल गतिविधियां शुरू की जायेगी, दुग्ध कलेक्शन का काम और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। मंत्री पटेल ने गौशाला में गौमाता का पूजन कर प्रसाद खिलाया।

पंचायत मंत्री पटेल ने कहा हमारी तैयारी है कि जहां 10 हजार पौधों का वृक्षारोपण हुआ है उसी से लगे संस्थान में ट्रेनिंग शुरू करेंगे और उसके पास में एक तालाब बनाने की और एक दुग्ध व्यवस्था बनाने की योजना है। यहां पर 100 से 200 गायें रखकर दुग्ध बैंक शुरू किया जाए, जिससे आसपास के गांव के लोगों से दूध खरीद कर संस्थान में पहुंचाये।

संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने सभी को दीपावली के पावन पर्व और अन्नकूट के कार्यक्रम की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आज अन्नकूट का यह कार्यक्रम लगातार जब से गौशाला बनी है, तब से चल रहा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट