इटारसी में 12 कंटेनमेंट जोन एरिया बनाए गए
होशंगाबाद, जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। जांच के बाद लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते अब जिले में शतक लगा दिया है। वहीं कोरोना मरीज मिलने के बाद इटारसी में 12 कंटेनमेंट जोन एरिया बनाए गए हैं। जनप्रतिनिधि और अधिकारी लोगों से बार बार कोरोना से सतर्क रहने का और सावधानियां बतरने का आग्रह कर रहे हैं।
आज फिर जिले में 9 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव -जिसमें इटारसी से 7 और पिपरिया से 2 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। जिले भर में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 107 हो चुकी है। अभी कोरोना संक्रमित 4 की मौत चुकी है। वहीं पर 42 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामले 61 हैं। 61 एक्टिव मामलों में इटारसी से 49, सिवनीमालवा है 5, पिपरिया से 3, होशंगाबाद से 2 मरीज, सोहागपुर और बाबई के ग्रामीण अंचल से 1-1 मरीज संक्रमित है।
टीआई के संपर्क में आए सभी नेगेटिव
सिटी कोतवाली टीआई के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। संक्रमित होने के बाद कोव्तवाली के पीछे कंटेनमेंट जोन एरिया बना दिया गया है। वहीं सिटी कोतवाली में पदस्थ पुलिस कर्मी जो कि उनके संपर्क में आए थे सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। 10 लोगों के सेंपल भेजे गए थे जिनमें से 9 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वार्ड 18 में शिवकालोनी, आईटीआई रोड कंटेनमेंट जोन घोषित
शहर में कोरोना वायरस का एक प्रकरण पाए जाने के उपरांत शहर में के वार्ड नंबर 18 मीना वर्मा वाली गली शिवकालोनी आईटीआई रोड होशंगाबाद को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट जोन की 3 किमी की परिधि को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन पूर्णत: निषेध होगा।
लक्षण होने पर होगी जांच
होम कोरेंटाइन किए गए लोगों की कम्युुनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। होम कोरेंटाइन किए गए लोगों में किसी भी तरह के कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित होने पर मेडिकल मोबाईल यूनिट घर-घर जाकर परीक्षण होगा। आवश्यक होने पर मेडिकल मोबाईल यूनिट या रेपिड रिस्पांस टीम संबंधित व्यक्तियों जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित हो रहे हो, जांच सेंपल लेंगे। लॉकडाउन किए गए क्षेत्र में रहवासियों का आवागमन न हो, इसकी सख्त निगरानी की जाएगी।
कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी
कंटेनमेंट जोन के एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग का अमला पैरामीटर कंट्रोल से बाहर जाने वाले वाहनों की स्क्रीनिंग करेगा एवं वाहनों को 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन द्वारा डिसइंफेक्ट किया जाएगा। मोबाइल टीम एवं आरआरटी टीम द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं एडवांस कांटेक्ट ट्रेसिंग संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार के सदस्यों तथा उनके संपर्क में आए व्यक्तियों से पूछताछ किया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के चिन्हांकित फर्स्ट कांटेक्ट का चिकित्सीय परीक्षण आरआरटी / मोबाइल यूनिट द्वारा किया जाएगा। सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण दिखने वाले प्रकरणों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। सहायक ईगर्वनेंस प्रबंधक द्वारा सीसीटीवी कैमरे द्वारा कंटेनमेंट जोन में आवाजाही ना होने पाए इसकी निगरानी करेंगे। संपूर्ण कन्टेनमेंट जोन एवं बफर जोन तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में सघन रूप से सेनेटाइजेशन किया जाएगा।
कोरोना को मात देकर लौटे तीन
कोरोना वायरस को मात देकर तीन कोरोना योद्धा अपने घर लौट आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया है कि गत दिवस 18 जुलाई को जिले के इटारसी नगर के सूरजगंज इटारसी निवासी तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर हमीदिया अस्पताल भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया है। तीनों व्यक्तियों को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। साथ ही सार्थक लाइट एप के माध्यम से मानीटरिंग की जाएगी।