विधायक जी...मेरे 30 हजार बकाया दे दो, 4 साल हो गए चाय पिये, देखें वायरल वीडियो

विधायक जी...मेरे 30 हजार बकाया दे दो, 4 साल हो गए चाय पिये, देखें वायरल वीडियो

सीहोर। विधानसभा चुनाव में अब महज 11 महीने का समय बचा है। नेताओं ने गांव-गाव के चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं।  ऐसे समय में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चायवाला पूर्व मंत्री व वर्तमान इछावर विधायक करण सिंह वर्मा से चाय के उधारी के पैसे मांग रहा है। बताया जा रहा है कि ये उधारी 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान की है। इछावर विधानसभा क्षेत्र बरखेड़ी का एक वीडिया वॉयरल हो रहा है। इस वीडियो की सत्यता का हम प्रमाण नहीं देते हैं। हालांकि वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि विधायक भी चाय के पैसों की बात स्वीकार कर रहे हैं। 

जानिए क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो इछावर विधानसभा के बरखेड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो में जो सुनाई दे रहा है वह कुछ इस प्रकार है, ''ये विधायक साहब है, चार साल हो गए हैं, इस गरीब के चाय के पैसे नहीं दे रहे हैं. ये चुनाव के बाद आए हैं।'' इसपर विधायक करण सिंह वर्मा बोले कौन नहीं दे रहा पैसे युवक बोला आप नहीं दे रहे पैसे। इस पर विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि मैंने तो दे दिए थे पैसे, कितने पैसे है? इसपर युवक बोला साहब 30 हजार रुपए हैं। आपने कहा था कि चाय बनाओ जो दिक्कत आएगी मैं हूं। 

मैं आपके पास तीन से चार बार गया, लेकिन पैसे नहीं मिले 
विधायक करण सिंह वर्मा ने युवक ने कहा कि घर आ जाना दे दूंगा। विधायक करण सिंह वर्मा की यह बात सुनकर युवक ने कहा कि, मैं आपके पास तीन से चार बार आ गया हूं, लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले हैं। विधायक वर्मा ने कहा कि आ जाना, जिस पर युवक ने कहा कि सर सोमवार को ही आता हूं। 

उसे दो बार 30 हजार रुपए की राशि दी जा चुकी है: विधायक
इस मामले में पूर्व राजस्व मंत्री और विधायक करण सिंह वर्मा का कहना है कि युवा ब्लैकमेलिंग कर रहा है। उसे दो बार 30 हजार रुपए की राशि दी जा चुकी है। कल भी उसे 30 हजार रुपए दिए हैं। वीडियो किसने बना लिया पता नहीं बाकि यह आरोप गलत है, मैंने किसी से नहीं कहा था कि चाय पिलाना है।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट