देवास में सूनसान कुआ से गुजरात पुलिस ने लूट की 30 किलो चांदी जप्त की
बृजेश परमार
उज्जैन। देवास के टोंककला में सुनसान कुआ से गुजरात पुलिस ने गुजरात में हुई लूट की 30 किलो चांदी जप्त की है। गुजरात में हुई 14 सौ किलो चांदी की लूट का यह मामला है । गुजरात पुलिस पहले चौबाराधीरा में जितेंद्र जयंतिका को हिरासत में लेकर उसके घर के पीछे से गड्डे में गढी 82 किलो चांदी जप्त करते हुए उसकी पत्नी बबीता एवं उन्हे चांदी देने वाले कुंदन उफ गोलू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है।
गुजरात पुलिस ने 1995 में उज्जैन जिले के उन्हेल थाना अंतर्गत झिरनिया गांव के कुए से अरब सागर से तस्करी कर लाए गए हथियारों में से 13 ए के 47 एवं 11 ए के 56 रायफल बरामद की थी। बुधवार को गुजरात पुलिस ने देवास जिला के टोंककला में कुए से 30 किलो चांदी बरामद की है। एसडीओपी सोनकच्छ अनुभाग पीएन गोयल बताते हैं कि काफी दिनों से गुजरात पुलिस यहां डेरा डाले हुए थी।जिला पुलिस के संपर्क में रहते हुए उन्होंने कार्रवाई की जिसमें हमने उन्हे पुरा सहयोग किया ।टोंककला में सुनसान कुए से चांदी जप्त की गई है।यह चांदी गुजरात में हुई लूट के मामले की वहां की पुलिस बता रही है।तीन आरोपियों को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। बाकी डिटेल में कुछ देर में उपलब्ध करवाता हुं अभी कहीं बैठा हुं।
देवास के टोंकखुर्द थाना प्रभारी उमराव सिंह बताते हैं कि गुजरात के सुरेंद्र नगर अंतर्गत सायला थाना क्षेत्र में राजकोट से अहमदाबाद वेन में ले जाई जा रही 3.88 करोड़ की 14 सौ किलो चांदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। व्यापारी को टामी मारकर ऐसा किया गया था। 19 फरवरी को गुजरात की क्राईम ब्रांच देवास पहुंची थी । उसके बाद उन्होंने जानकारी जुटाते हुए जिले के पीपलरावां थानाअंतर्गत चौबाराधीरा से आरोपी के घर पर दबिश देते हुए घर की तलाशी ली थी। मेटल डिटेक्टर से तलाशी में घर के पीछे जमीन में गढी 82 किलो चांदी जप्त की थी। यहां से तीन आरोपियों को गुजरात पुलिस साथ ले गई थी। बुधवार को एक बार फिर से पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर गुजरात पुलिस ने टोंककला में कुए में जांच की जिसमें 30-40 किलो चांदी जप्त की गई है। गुजरात पुलिस ने लूट एवं डकैती के इस प्रकरण में चिडावद के कंजर राममूर्ति,कमल पटेल,सुनील,सुरेश गंजा,हेमराज,सतीश को आरोपी बनाया गया है। पुलिस की दबिश में ये सभी आरोपी फरार मिले हैं। इनके घरों पर भी ताला लगा हुआ था। कुए से गुजरात पुलिस ने चांदी जप्ती के समय गौतमसिंह को बुलाकरउनके बयान दर्ज किए हैं। भाजपा नेता गौतमसिंह ने मिडिया को दिए बयान में कहा है कि कुआ सुनसान क्षेत्र में हैं। उनका कुआ से कोई लेनादेना नहीं है। जनप्रतिनिधि होने के नाते वे समस्याओं को लेकर ध्यान आकर्षित करते हैं।यही उन्होंने किया है।इस कुआ से पूर्व में भी पुलिस ने कुछ बाईक जप्त की थी।उन्होंने पूर्व में भी पुलिस को सूचना दी थी कि अपराधी इस कुए का दुरूपयोग कर रहे हैं।ऐसे अपराधियों पर वे कार्रवाई की मांग कर चुके हैं और उनके मकान तोडने की भी उन्होंने मांग की थी। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेषता से जोडकर भी बताया है।गौतमसिंह ने गुरूवार को एक ज्ञापन एसपी देवास को दिया है। ज्ञापन की प्रति उन्होंने गुजरात एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों को भेजी है।