5 दिनों में सिराली पुलिस ने अपराधी को दबोचा

5 दिनों में सिराली पुलिस ने अपराधी को दबोचा
asish shukla सिराली, पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एसडीओपी  राजेश सुल्या द्वारा गुम बालक बालिका की खोजबीन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 13 जुलाई 2020 को थाना सिराली में अपराध क्रमांक 136 / 20 धारा 363 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दर्ज हुआ जिसमें एक व्यक्ति द्वारा १५ साल की लड़की को अगवा करके ले गया  वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया गया जिनके मार्गदर्शन में एक विशेष दल का गठन  किया गया। दल का नेतृत्व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं वर्तमान थाना प्रभारी सिराली निधि सक्सेना द्वारा किया गया छान बीन में पाया गया कि व्यक्ति उसके घर पर आया करता  था जिससे उस बालिका के संपर्क में आया और उसको बहला-फुसलाकर उसके घर से के गया लगातार पांच दिन तक पुलिस द्वारा इसकी हर जगह तफ्तीश की गई और  पता चला कि यह व्यक्ति आज ग्राम सलिया जिला खण्डवा   आया हुआ है जिसे  तुरंत पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी  दादू भूसरे उम्र 30 वर्ष ने पीड़िता  के साथ बलात्कार किया है जिसके तहत आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 366,376(2)(ल्ल),3/4 पॉक्सो होना पाया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निधि सक्सेना, सहायक उप निरीक्षक बी . एम. एस. सोलंकी, आरक्षक मनीष , आरक्षक धर्मेन्द्र पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।