ऑगनवाड़ियों में योग भी और पोषण भी
sanjay sharma
खरगोन। बुधवार को आयुष विभाग और महिला बाल विकास द्वारा ऑगनवाड़ियों में पोषण के लिए योग और आयुष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला आयुष अधिकारी श्री वासुदेव आसलकर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत् शासकीय आयुर्वेद औषधालय मोहनपुरा, लोनारा और बौरावां सहित अन्य ऑगनवाड़ियों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत् 5 मिनट योग के प्रोटोकॉल वाय ब्रेक योग के सत्र आयोजित किए गए। योगासन और प्राणायाम के महत्व और उसके होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही आंगनवाड़ियों कार्यकर्ताओं और गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषण एवं योग की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत इस थीम पर आयोजन किए गए।