युवा कांग्रेस ने बनाया बेरोजगार दिवस
rakesh yadav
जुन्नारदेव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवक कांग्रेस जुन्नारदेव द्वारा पुराने बस स्टैंड में लकड़ी का चूल्हा जलाकर पकोड़े तलकर बाजार की दुकानों में अथवा आमजन को बेचा गया। साथ ही बढ़ती बेरोजगारी मोदी सरकार जी विफल नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया , जैसा कि सभी जानते हैं कि, मोदी राज में बेरोजगारी महंगाई आज अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गई हैं । पूरे देश में बेरोजगारी एवं मंहगाई चरम पर हैं, युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर उपलब्ध नहीं हैं चारों ओर युवा हतास परेशान है बेरोजगारी कम करने हेतु मोदी सरकार द्वारा कोई कदम नही उठाया जारहा उल्टा निजीकरण कर रोजगार खत्म किया जारहा है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस जुन्नारदेव के सेकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि प्रधान करने हेतु रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर भगवान से प्रार्थना भी की गई । विरोध प्रदर्शन के दौरान घनश्याम तिवारी , सुधीर लदरे,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष अंकित राय, जुन्नारदेव नगर अध्य्क्ष यशदीप साहू , पालाचैरई अध्यक्ष अंसार खान, पिंटू यदुवंशी, रघुनन्दन यदुवंशी , शुभम ठाकुर ,योगेश नागेश सहीत सेकड़ो युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।