khemraj mourya
शिवपुरी, प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए हैं। राज्यपाल रविवार को शाम को सर्किट हाउस शिवपुरी पहुंचे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर नीतू माथुर ने आगवानी की और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल मंगु भाई पटेल को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल सोमवार 08 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे ग्राम हातोद के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10 बजे ग्राम हातोद में कर्नल ढिल्लन के समाधि स्थल पर माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण करेंगे। इसके उपरांत आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्कूल का निरीक्षण करेंगे। ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। नए आंगनबाडी भवन का भूमिपूजन एवं हातोद में हितग्राहियों को लाभ वितरण करने के उपरांत अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।