विधायक तरुण भनोत की शिकायत पर PM आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार पर हुई कार्यवाही
जबलपुर, केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार पूरे प्रदेश से आ रही हैं | सत्ता के संरक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना में संबंधित विभाग के अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं | प्रदेश में डबल-इंजिन की सरकार होने का दावा करने वाली प्रदेश भाजपा सरकार और उसके नौकरशाह प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और शिकायत के प्रमाणित होने पर छोटे बाबुओं पर कार्यवाही कर इतिश्री करने का प्रयास किया जा रहा हैं | उक्त आरोप प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक श्री तरुण भनोत के द्वारा सिवनी जिले के घँसोर जनपद के अंतर्गत शिकारा पंचायत में हुए गंभीर भ्रष्टाचार के परिपेक्ष्य में प्रदेश सरकार और सत्ता के संरक्षण में नौकरशाहों द्वारा किए जा रहे कृत्य पर लगाया हैं |
श्री भनोत ने बताया कि पिछले वर्ष उनके पास शिकारा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल जबलपुर आकार मिला था और उनके द्वारा पंचायत के दर्जनों ग्रामवासियों के साथ आवास योजना के अंतर्गत हुए गंभीर भ्रष्टाचार की साक्ष्य सहित शिकायत की गई थी | ग्रामवासियों द्वारा अपनी लिखित शिकायत के माध्यम से बताया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों के बजाये गाँव के अन्य लोगों के बैंक खाते में किस्त की रकम डाल दी गई और बाद में संबंधित अधिकारियों द्वारा रकम की निकासी कर बंदरबाँट किया गया | स्थिति की गंभीरता को समझते हुए विधायक श्री भनोत द्वारा तत्काल इस मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक – सिवनी एवं लोकयुक्त में की गई और इस मामले में उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई थी और साथ ही विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण के माध्यम से भी इस मामले को विधानसभा में उठाया गया था |
गौरतलब हैं कि विधायक श्री भनोत की शिकायत पर प्रदेश सरकार द्वारा मामले में जांच की गई और सरकार ने स्वीकार किया हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पीड़ित ग्रामवासियों की शिकायतें सही हैं और शिकायत पर कार्यवाही करते हुए संबंधित पंचायत सचिव को सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई हैं | श्री भनोत ने प्रदेश सरकार की तत्परता का स्वागत किया हैं, किन्तु उन्होंने यह भी सवाल उठाए हैं कि सरकार ने इतने बड़े भ्रष्टाचार के मामले केवल एक बाबू पर कार्यवाही कर पूरे मामले को निपटाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बड़े नामों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं | श्री भनोत ने बताया कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार पचायत सचिव द्वारा अकेले नहीं किया जा सकता हैं, इस मामले में संबंधित विभाग के बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाना चाहिए था, और एक स्पष्ट संदेश पूरे प्रदेश में देना चाहिए था ताकि भविष्य में ऐसे गंभीर मामलों की पुनरावृत्ति न हो |
श्री भनोत ने बताया कि पूरे प्रदेश से प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे गंभीर भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मामले अपेक्षाकृत ज्यादा हैं | सरकार को चाहिए की संबंधित विभाग को निर्देशित करें ताकि स्थानीय स्तर पर इसकी निगरानी का अधिकार जनप्रतिनिधियों को मिलना चाहिए ताकि स्थानीय स्तर पर ऐसी शिकायतों को निपटान किया जा सके, अन्यथा निगरानी के अभाव में यह योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाएगी और भोले-भाले ग्रामवासी इस योजना के अधिकार से वंचित हो जाएंगे |