awdhesh dandotia
मुरैना। जौरा थानान्तर्गत टुडीला गांव से लग्न कार्यक्रम में से एक चचेरे चाचा ने 3 वर्ष के अबोध भतीजे का अपहरण कर बच्चे को रस्सियों से बांधकर खेत में छिपा दिया। जौरा पुलिस द्वारा पुलिस कप्तान डॉ. असित यादव के मिले निर्देशों एवं क्राइम ब्रांच टीम के सहयोग से महज 4 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी चचेरे चाचा को भी गिरफ्तार कर अपहरण की घटना का पटाक्षेय किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरउआ निवासी नेमीचंद कुशवाह पुत्र सुखपाल कुशवाह 1 मार्च को परिजनों सहित टुडीला गांव में रिश्तेदारी में लग्न के कार्यक्रम में आया हुआ था। यहीं पर नेमीचंद का चचेरा भाई रणवीर कुशवाह पुत्र कृपाराम कुशवाह 19 वर्ष भी आया था। रात 10 बजे के लगभग नेमीचंद का तीन वर्षीय अबोध बालक आशिक ऊर्फ आशू कुशवाह अचानक गायब हो गया। आशू के नही मिलने पर घर परिवार, नाते रिश्तेदार परेशान होने लगे तथा रात को डायल 100 को बच्चे के गायब होने की सूचना भेजी। जिस पर से जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, टीआई नरेन्द्र कुमार शर्मा ने एसपी असित यादव को घटना से अवगत कराकर टुडीला गांव पहुंचे। उसके बालक के परिजन थाने में रिपोर्ट कराने आऐ तो उनके साथ रणवीर कुशवाह था जो एफआईआर के लिये आवेदन लिख रहा था। उसकी लगातार संदिग्ध हरकतों के चलते पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसे अलग ले जाकर जब पूछताछ की गई (तथा उसके हाथों से लिखे जो कागजात उसके बेग से मिलने पर) तो उसने आशू का अपहरण करना स्वीकार कर बताया कि बच्चे को टुडीला एवं दीपेरा के बीच में खेत में रस्सियों से बांधकर छिपा रखा है। तत्काल पुलिस रणवीर को लेकर खेत पर पहुंची तो बच्चा आशू खेत में रस्सियों से बंधा डला था। ठंड के चलते बच्चे का पूरा शरीर ठंडा था। हाथ-पैरो में कांटे, मिट्टी लगे थे।
एसडीओपी भदौरिया, टीआई शर्मा तत्काल बच्चे को जौरा अस्पताल लाऐ। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज कर उसे स्वस्थ बताया। जैसे ही परिजनों व रिश्तेदारों को बच्चे की सकुशल बरामदगी की खबर मिली तो दो सैंकड़ा की संख्या में लोग थाने आ गये। इसी बीच एसपी यादव भी जौरा आ गये तथा उन्होंने अपहरण की घटना का पराक्षेय करने बच्चे की सकुशल वापिसी पर पुलिस टीम को बधाई दी। मामले में एसपी ने बताया कि आरोपी के पढ़ाई में कमजोर होने से यह षड्यंत्र उसने रचा। चूंकि आज 2 मार्च से इन्टर की परीक्षाऐं प्रारंभ हुई है। लिहाजा परीक्षा नहीं देना पड़े इसलिये यह साजिश रची। अपहरणकर्ता से ओर भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में भदौरिया व शर्मा के अलावा सचिन पटेल, जयदीप भदौरिया, यशपाल सिंह, विनोद भार्गव, जौरा स्टाफ की भी अहम भूमिका रही। रणवीर के खिलाफ 363 अपहरण की धारा का मामला दर्ज किया है।
थाने में लगे एसपी जिंदाबाद के नारे
बच्चे की जब सकुशल वापिसी हो गई तो थाने में एकत्रित सौं संैकड़ा ग्रामीणों की भीड़ ने खुशी के चलते एसपी जिंदाबाद, जौरा पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाऐ। टीआई शर्मा की गोद में मासूम खेलता रहा, बिस्कुट खाता रहा। थाने में जैसे ही बच्चे ने पिता को देखा तो रोकर गोद में बैठ गया। परिजनों में खुशी का माहोल था।