khemraj moryaशिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य हमेशा से गरीब, किसान मजदूर का उत्थान रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं किसान पुत्र होने के कारण किसान का दु:ख दर्द भली भाँति समझते हैं, वहीं कांग्रेस पूंजीवादी सोच के साथ उनको ही लाभ पहुंचाने का काम करती है। शिवराज सरकार ने किसानों के लिए सस्ती बिजली मुहैया कराई, भावन्तर योजना लेकर आये ताकि किसानों को अपनी फसल का उचित दाम मिले इतना ही हमेशा ही खेती को लाभ का धंधा बनाने का काम मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने किया।
केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री मानधन योजना जैसी जनकल्याण की योजनाएं दी, प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में एक साल में 6000 रुपये भेजने का काम किया तो किसान पुत्र शिवराज सिंह ने भी मुख्यमंत्री किसान जनकल्याण योजना बनाकर 4000 रुपये और भेजना शुरू कर दिया,अब किसान के खाते में सीधे दस हजार रुपए सरकार भेजेगी जिससे किसान को खेती की लागत में सहयोग मिलेगा। यह बात भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने जनता के बीच कही। उन्होंने आगे कहा कि किसान हित में सिंचाई का रकबा शिवराज सरकार ने कई गुना बढ़ा दिया, अब पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकुला जैसी परियोजना देकर क्षेत्र को उन्नत बनाने का बीड़ा जो महाराज और शिवराज ने उठाया है वो क्षेत्र के विकास में मददगार साबित होगा। कांग्रेस ने सदैव ही ऊनी जेब भरने का काम किया है, शिवराज सिंह से पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था, भाजपा सरकार ने विकसित राज्य बनाकर अब विकासशील राज्य की जो परिकल्पना की है वो बिना आपके आशीर्वाद के सम्भव नहीं है इसलिए आगामी तीन नवंबर को कमल के फूल वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के उस सपने को पूरा करने में सहयोग दें जो प्रदेश के विकास के लिए देखा है।