दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके के बाद मेट्रो सेवाएं प्रभावित

दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके के बाद मेट्रो सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली
दिल्ली में सोमवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो की सेवाएं शुरू हो गईं हैं। इस दौरान कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, सुबह करीब 7 बजे दिल्ली में हल्के झटके महसूस होने की वजह से मेट्रो सेवाओं पर कुछ देर के लिए असर पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट करते हुए बताया, 'सुबह झटके महसूस होने के बाद एक मानक प्रक्रिया के तौर पर ट्रेनों को सतर्क गति से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर कुछ समय के लिए रोका गया। फिलहाल मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।' वहीं, सोमवार सुबह हैदराबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। हालांकि भूंकप से किसी तरह के जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद अनलॉक प्रक्रिया के तहत सरकार ने मेट्रो सेवाओं को सोमवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू कर दिया है। वहीं, बसों को भी अब यात्रियों की फुल क्षमता के साथ चलाने का फैसला लिया गया है। हालांकि दिल्ली सरकार ने कहा है कि लोगों को मेट्रो और बसों में सफर करते वक्त कोरोना वायरस नियमों का पालन करना होगा