भिंड के बगड़ी गांव के खेत में गिरा एयरफोर्स का लड़ाकू विमान
niraj sharma
भिंड। भिंड जिले के बगड़ी गांव में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश हो गया। विमान भिंड के बीहड़ों के खेत में जा गिरा। विमान खेत में गिरते ही जमीन में घुस गया। एयरफोर्स ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना देहात थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव की है। पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई है। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया है। बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी।
बताया जा रहा है कि विमान को एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे। वे क्रैश वाली जगह से कुछ दूर घायल अवस्था में मिले। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब 8:15 की है।
जानकारी के मुताबिक, लोगों ने आसमान में विमान से धुआं निकलता देखा। विमान तेजी से नीचे की ओर आ रहा था। ये देख वहां हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई। इस बीच लोगों ने एक पैराशूट भी देखा। पैराशूट पर जवान लटका हुआ था। गांव वालों के मुताबिक, जहां विमान गिरा, वहां गड्ढा हो गया। गांववालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी मनोज कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना ग्वालियर एयर फोर्स के अफसरों को भी दी गई। वायु सेना की टीम भी भिंड पहुंच रही है।
बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से भरी थी उड़ान
तकनीकी खराबी के चलते विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया था। सूत्रों के अनुसार विमान ने बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी और अचानक विमान नीचे की तरफ गिरने लगा। इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान को आबादी के इलाके से दूर ले गया। इसके बाद पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया जिसके चलते उसकी जान बच गई। फिलहाल हादसे के संबंध में एयरफोर्स या प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।