पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेंड, दो महिला नक्सली ढेर
rafi ahmad ansari
बालाघाट। बालाघाट में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में पूरे मामले की स्थिति को स्पष्ठ करते हुए आई.जी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दल रशद सामाग्री गांव की ओर आ सकता है। जहां सुचना के बाद सर्चिंग पार्टी रवाना की गई थी। जहां सर्चिंग के दौरान ग्राम कदला के जंगल में करीब 800 मीटर अंदर 20 से 22 की संख्या में नक्सलियों से पुलिस पार्टी का सामना हुआ। जिन्हें पुलिस की ओर से सरेंडर करने कहा गया लेकिन नक्सलियों ने अचानक फायर शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस की ओर से भी फायर किया गया। जिसमें दो महिला नक्सली ढेर हो गयी। मारी गयी दोनो महिला नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, महाराष्टÑ और छत्तिसगढ सरकार ने कुल 14-14 लाख का इनाम घोषित कर रखा था, जिसमे दोनो महिला नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने 06 लाख, मध्यप्रदेश सरकार ने 04 लाख और छत्तीसगढ़ सरकार ने 04 लाख का इनाम घोषित था, क्योकि इनके उपर कुल 26 अपराध दर्ज है। जहां सरिता के उपर 11 (म.प्र में 03 और छ.ग 02) और सुनीता के उपर 15 (मप्र में 10 और छग में 05) अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि मारी गई दोनों महिला नक्सली छग के सुकमा जिले की रहने वाली है जो वर्ष 2014 और 2015 से नक्सली दलम में शामिल हो चुकी थी। जिनके बारे में पुलिस ने संक्षिप्त जानकारी खंगालने की बात भी कही है।
आईजी संजय सिहं ने बताया कि इस पूरी मुठभेंड के दौरान दोनों ओर से करीब 400 राउंड फायर किया गया है जहा पुलिस की ओर से 150 राउंड और 250 राउंड फायर किए गए है। जहां घटना के बाद मौका स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और हथियार बरामद किए गए है। वही नक्सलियों के शव बरामद कर मुख्यालय लाया गया है, जिनका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इस पूरी घटना में पुलिस को कोई नुकसान नही हुआ है, सभी जवान सुरक्षित है। लेकिन दबाव बढ़ने के बाद अन्य नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है और क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर सर्चिंग और भी ज्यादा तेज कर दी गई है। मीडिया से हुई आॅपचारिक चर्चा में एसपी समीर सौरभ ने बताया कि नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो चुकी दो महिला नक्सलियों में एक महिला नक्सली सुनिता उर्फ सोमडी मंडावी, भोरम देव एवं टांडा दलम में एरिया कमांडेंट थी तो दूसरी महिला नक्सली सरिता उर्फ बिज्जे, एक कुख्यात नक्सली कबीर की गार्ड रह चुकी है और खटिया मोचा दलम में एसीएम के पद पर थी। फिलहाल दोनो ही विस्तार दलम में शामिल होकर अपने दमल में चिकित्सक की भूमिका निभा रही थी, जिनके पास से पुलिस ने उपचार से संबधित सामाग्री के अलावा दो थ्री नॉड थ्री की बंदूके, लगभग 50 जिंदा कारतूस, रशद की सामग्री बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में और भी नक्सली थे जो घायल हो सकते है ऐसे में इस मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा जंगलों लगातार सर्चिंग को जा रही है।
बालाघाट में दोनों नक्सलियों पर थे 19 मामले दर्ज
महिला नक्सली सुनीता उर्फ सोमडी मड़ावी पर 10 एफआईआर जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है, जिसमें वर्ष 2020 में बैहर के मालखेड़ी में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, वर्ष 2021 में मलाजखंड, गढ़ी में तीन अवैध डम्प में शामिल रहीं है, बिरसा में जैरासी क्षेत्र में मुठभेड़ और मालखेड़ी जंगल में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, वर्ष 2022 में गढ़ी में डम्प और जामसेहरा में नक्सल-पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहीं है। वहीं महिला नक्सली सरिता उर्फ बिज्जे पर 9 अपराध दर्ज है जिसमें वर्ष 2020 में ग्राम माड़ी में मुठभेड़, मालेखड़ी में मुठभेड में सामिल रहीं, 2021 में मलाजखंड व गढ़ी में डम्प रखने में सामिल, बिरसा के जैरासी में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, मालखेड़ी में दो लोगों की हत्या में सामिल रहीं और 2022 में गढ़ी में नक्सल डम्प और जामसेहरा में मुठभेड़ में शामिल रहीं है।
सीएम ने जवानो को दी बधाई
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट पुलिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया गया, मैं बालाघाट की पुलिस, हॉक फोर्स और बाकी सभी जिला पुलिस बल को बधाई देना चाहता हूं, एनकाउंटर में 2 दुर्दांत नक्सली और मारे है, जिन पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था, सवा साल में यह चौथा एनकाउंटर था , यह हमारी पुलिस की वीरता, सजगता है।