प्रदेश की इकलौती पंचायत भरभडिय़ा, जिसे मिला चाइल्ड फ्रेंडली अवॉर्ड

प्रदेश की इकलौती पंचायत भरभडिय़ा, जिसे मिला चाइल्ड फ्रेंडली अवॉर्ड

चाइल्ड फ्रेंडली अवॉर्ड में प्रदेश में नीमच जिले की पंचायत अव्वल

नीमच। पंचायत दिवस पर केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण पंचायत एवं विकास मंत्रालय ने नीमच की भरभडिय़ा पंचायत को चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत घोषित किया है। यह प्रदेश की एकमात्र पंचायत है, जिसे वर्ष 2019-20 के लिए सम्मान दिया गया। [caption id="attachment_298543" align="alignnone" width="540"]Bharbhadia, the only Panchayat in the state, received the Child Friendly Award राज स्तरीय टीम के साथ सरपँच हंसा जाटव[/caption] लगभग 4 हजार आबादी की इस पंचायत में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं है। शुक्रवार को दिल्ली से जारी पुरस्कारों की सूची में इसे चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत कैटेगरी का यह अवॉर्ड दिया गया। [caption id="attachment_298544" align="alignnone" width="780"]Bharbhadia, the only Panchayat in the state, received the Child Friendly Award हंसा जाटव, सरपँच ग्राम पंचायत भरभड़िया[/caption] शीघ्र ही सम्मान के साथ 5 लाख रुपये की राशि पंचायत को मिलेगी। लॉकडाउन के कारण सम्मान समारोह दिल्ली में आयोजित नहीं हो सका। इस उपलब्धि पर सरपंच हंसा जाटव व सचिव राजेंद्र कुमार नागर ने जिला प्रशासन व जिला पंचायत के अधिकारियों का आभार जताया है। कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने पंचायत प्रबंधन को बधाई दी। इस पंचायत को इसके पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं। खुशी की बात है कि मेरी ग्राम पंचायत को बाल मित्र पँचायत का नेशनल अवार्ड मिला है। तीन महीने तक इस अवार्ड की प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत में सीईओ के साथ बैठकर सचिव राजेन्द नागर और सहायक सचिव अजय पाटीदार ने रात दिन करके ऑनलाइन इंट्री की। जिसका परिणाम ये रहा कि पंचायतीराज दिवस पर केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश से केवल मेरी पँचायत को ही पुरस्कार के लिए चयन किया। मै सभी सहयोग करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एनएम और आशा कार्यकताओं और गांव के सभी लोगों को वधाई देती हूं।