चकरावदा टोल पर नकाबपोश गुंडों का गदर, दो एम्बुलेंस सहित 5 वाहनों, टोल केबिन में तोड़फोड़
brijesh parmar
उज्जैन । उन्हेल रोड स्थित ग्राम चकरावदा के समीप बने उज्जैन-जावरा टोलवेज प्रा.लि. के टोल पर सोमवार-मंगलवार देर रात 3-4 कार में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाशों ने मारपीट एवं तोड़फोड़ की है। एकमत बदमाशों ने दो एम्बूलेंस सहित 5 वाहनों में तोड़फोड़ की।साथ ही टोल पर खडे यात्री वाहनों में भी नुकसान किया है। इस दौरान यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
सोमवार-मंगलवार देर रात 2.20 बजे के आसपास चकरावदा टोल पर कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। टोल पर करीब आधा घंटा तक गदर किया गया। हाथों में डंडे, लोहे के पाईप और रॉड लेकर आए बदमाशों ने टोल के सभी कैबिन और उसमें रखे सभी सामान को तोड़फोड़ दिया। यहां पार्किंग में खड़ी दो एम्बुलेंस और अन्य 5 वाहनों के सभी कांच फोड़कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमला करने के बाद बदमाश कारों में सवार होकर वापस उन्हेल रोड की ओर भाग निकले। टोल कर्मचारियों के अनुसार चकरावदा टोल पर हमले के पहले बदमाशों ने इसी कंपनी के जावरा टोल पर भी हमला किया था। वहां पर भी जमकर तोड़फोड़ कर नुकसान किया गया था। वहां तैनात कर्मचारियों को शंका थी कि बदमाश चकरावदा टोल पर भी हमला कर सकते है। इसकी सूचना चकरावदा टोल पर भी आई थी। यहां से कर्मचारियों ने डायल 100 को भी सूचना दे दी थी। लेकिन डायल 100 पहुंचने के पहले ही बदमाश आ गए और जमकर तोड़फोड़ कर भाग निकले। उक्त मामले में भेरूगढ़ थाना पुलिस को शिकायत की गई हैं। कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने पहचान छीपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। देखते ही देखते टोल को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। उक्त पूरा घटनाक्रम टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। मंगलवार को शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की है। थाना प्रभारी प्रवीण पाठक के अनुसार टोल कंपनी की और से फरियादी फयाज पिता रियाज कुरैशी निवासी गांधीनगर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 458,427,294,190,34 में प्रकरण दर्ज किया है।अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।