महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, 650 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स उतरीं, यूपी हो रहा मालामाल

महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, 650 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स उतरीं, यूपी हो रहा मालामाल

प्रयागराज, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने एक और महारिकॉर्ड स्थापित किया है। अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर चुकी हैं, और इन फ्लाइट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। 11 फरवरी को 71 चार्टर्ड फ्लाइट्स का एक दिन का रिकॉर्ड बना, जो अब तक का सबसे अधिक है। 8 फरवरी के बाद से हर दिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड और प्राइवेट जेट्स एयरपोर्ट पर आ रहे हैं। महाकुंभ के इस विशाल आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि यह केवल धार्मिक आस्था का महापर्व नहीं, बल्कि यह देश और विदेश के संपन्न लोगों का भी आकर्षण बन चुका है।

यूपी को 3 लाख करोड़ के लाभ का अनुमान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक बूस्टर देने का काम किया है। कुछ लोग कुंभ पर अंगुली उठाते हैं, ऐसे लोगों से हम कहना चाहते हैं कि कुंभ के आयोजन में 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए और बदले में 3 लाख करोड़ का लाभ हो रहा रहा है।

फ्लाइट्स के लिए लंबा इंतजार भी

यहां तक कि बड़े उद्योगपति, राजनेता, फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और विदेशी राजनयिक भी इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए अपने प्राइवेट जेट्स और चार्टर्ड फ्लाइट्स से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इन लोगों के लिए महाकुंभ में आना एक खास अनुभव बन चुका है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट्स की बढ़ती संख्या के कारण एयरपोर्ट पर एक प्रकार की भीड़ का दृश्य देखने को मिल रहा है। इन चार्टर्ड प्लेनों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि उन्हें पार्क करने की जगह मिल सके। यहां तक कि इन फ्लाइट्स के लिए लंबा इंतजार भी किया जा रहा है।

एक दिन में एक महीने के बराबर फ्लाइट्स 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, अब हर दिन जितने लोग प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, उतने लोग सामान्य दिनों में एक महीने में भी नहीं उतरते। इस प्रकार, एयरपोर्ट की भीड़ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। 14 फरवरी तक इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यह संख्या पहले से कहीं ज्यादा है, और हर दिन इसमें इजाफा हो रहा है। चार्टर्ड प्लेनों के अलावा, स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस की रेगुलर फ्लाइट्स भी इस अवधि के दौरान लगभग 300 की संख्या में उतर रही हैं। इस प्रकार, फ्लाइट्स के अलावा, गाड़ियों और ट्रेनों से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। 

बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों ने लगाई डुबकी

महाकुंभ पहुंचने वालों में बॉलीवुड और क्रिकेट भी पीछे नहीं रहे। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, सुरेश रैना और मयंक अग्रवाल ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, राजकुमार राव और उनकी पत्नी चंद्रलेखा, विक्की कौशल, नीना गुप्ता, एकता कपूर, ईशा कोप्पिकर, जया प्रदा, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, रेमो डिसूजा, मिलिंद सोमन, ईशा गुप्ता, सुनील ग्रोवर, गुरू रंधावा, विद्युत जामवाली, आशुतोष राणा, दिनेश लाल निरहुआ और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी आदि ने महाकुंभ में डुबकी लगाई।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार