जबलपुर में जिंदा जलीं आठ जिंदगी

जबलपुर में जिंदा जलीं आठ जिंदगी

जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में लगी आग, आठ मरीज गंभीर, दो लोग आईसीयू में भर्ती

आग से तीन मंजिला बिल्डिंग जलकर हुई खाक, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देगी सरकार 

गंभीर घायलों के लिए 50-50 हजार की मदद, कलेक्टर ने अग्निकांड पर बैठाई मजिस्ट्रियल जांच 

praveen namdev

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एक निजी अस्पताल में आग लग गई। आग से तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से खाक हो गई। हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ की हालत गंभीर है, इनमें से दो लोग आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मरने वालों में अस्पताल के तीन स्टाफ सदस्य भी हैं, जिनमें से तीन के नाम सामने आए हैं। हादसे के वक्त 35 लोग अस्पताल में मौजूद थे। मौतों का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की है। साथ ही यह भी कहा है कि हादसे में सभी घायलों का उपचार राज्य सरकार कराएगी। इधर,मचे हड़कंप के बीच जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि अग्निकांड हादसे की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी।

दूसरे फ्लोर पर ज्याद मौत
जबलपुर के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेस पॉइंट पर दोपहर करीब पौने तीन बजे जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जल गई। बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर ज्यादा लोगों की मौत हुई है। घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 

मृतकों में से 7 की हुई पहचान 
हादसे में मृतकों में  वीर सिंह (30 वर्ष) निवासी न्यू कंचन पुर, आधारताल, जबलपुर (स्टाफ सदस्य), स्वाति वर्मा (24), निवासी- नारायणपुर, मझगंवा, सतना (स्टाफ सदस्य), महिमा जाटव (23), निवासी- नरसिंहपुर (स्टाफ सदस्य), दुर्गेश सिंह (42),निवासी- आगासौद, पाटन रोड, माढोता (जबलपुर),  तन्मय विश्वकर्मा (19) जबलपुर,  अनुसूइया यादव (55), चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी), सोनू यादव (26), चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी) और एक महिला की पहचान नहीं हो पाई।

जनरेटर से लगी आग
अस्पताल तीन मंजिला है, जिसमें बेड की संख्या 30 है। अस्पताल संचालकों के नाम डॉक्टर सुदेश पटेल, संतोष सोनी, निशांत गुप्ता और संजय पटेल हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोपहर के वक्त लाइट चली गई थी, इसी दौरान जनरेटर चालू हुआ और इससे हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई। आग नीचे से ऊपर की ओर लगी।

इनका कहना है
आग से झुलसने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अस्पताल स्टाफ के तीन लोग शामिल हैं। वहीं तीन लोग घायल थे, जिनका मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों खतरे से बाहर हैं। आग इतनी विकराल थी कि चार लोग इस कदर झुलसे कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही। पूरा शरीर और जेब मे रखे दस्तावेज भी जल गए। मृतकों का शव मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी, जबलपुर