बारिश ने फोडा भ्रष्टाचार का भांडा, कारम डैम के बाद धंस गया बीना नदी पर एक साल पहले ही बना पुल
गुजरात की कंपनी को दिया गया था बनाने का ठेका
रायसेन। मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। धार जिले में कारम नदी पर बन रहे बांध में रिसाव होने से सरकार तक की टेंशन बढ़ गई थी। दो जिलों के कई गांवों को खाली कराया गया था। हालांकि, तीन दिन से ज्यादा समय तक सरकार ने ऑपरेशन चलाया और पानी का नया निकास किया। खतरा टलने के बाद सरकार ने गांव वालों को वापस लौटने की अपील की थी।
पहली ही बारिश में निर्माण में हुई भ्रष्टाचार की कहानी बयान करने लगा
पहले धार में ज्यादा बारिश की वजह से डैम को तोड़कर पानी निकालना पड़ा। अब रायसेन जिले में बारिश की वजह से एक नवनिर्मित पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस बीच रायसेन में एक पुलिस के कुछ हिस्से के धंसने का मामला सामने आया है। जिले में सागर मार्ग पर बीना नदी पर बना नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा 3 फीट तक धंस गया है। ईदगाह के करीब बनाया गया यह पुल पहली ही बारिश में अपने निर्माण में हुई भ्रष्टाचार की कहानी बयान करने लगा।
इसे भी देखें
कलेक्टर हर्षिका सिंह के अक्षर ज्ञानालय से मंडला बना देश का पहला शत-प्रतिशत साक्षर आदिवासी ज़िला
ढाई करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पुल अभी विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ
ब्रिज कारपोरेशन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पुल तैयार किया जा रहा है। करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत बन रहा पुल अभी विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है। इससे पहले ही पुल का एक हिस्सा बुरी तरह से धसक गया है। मामले की जानकारी के बाद एडिशनल कलेक्टर आदित्य रिछारिया स्थल पर पहुंच गए हैं। उन का कहना है कि स्थल निरीक्षण करने के बाद ब्रिज कारपोरेशन को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
इसे भी देखें
मप्र सरकार अनुदान पर देगी आम, अमरूद एवं नींबू के पौधे, जानें कैसे मिलेगा लाभ
24 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
बता दें 24 घंटे से क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बीना नदी उफान पर है। काफी दूर-दूर तक पानी फैला हुआ है। आसपास के इलाकों के रास्ते बंद हो चुके हैं। करीब 2 दर्जन गांवों का सड़क संपर्क विदिशा जिले से टूट गया है। इसी बीच बीना नदी पुल का एक हिस्सा करीब 20 से 25 फीट इलाके का करीब 3 फीट नीचे धसक गया है। पुल के धसकने से आई दरारें आ गई है।
इसे भी देखें
सत्य वचन की मर्यादा का पर्व है बहुला चौथ
सामान समेट कर गायब है कंपनी
ब्रिज कारपोरेशन द्वारा बनवाए जा रहे इस पुल का ठेका गुजरात के कंपनी लिए दिया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा अभी बारिश से पूर्व ही अपना सामान यहां से उठाकर ले जाया गया है। पुल अभी विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाया और यह स्थिति निर्मित हो गई है।
लगातार हो रही बारिश के चलते तीन दर्जन से अधिक गाँवो का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले नदी नाले उफ़ान पर होने से क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गाँवो का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। रविवार दिन एवं रातभर लगातार बारिश के चलते सागर भोपाल का पराशरी रिपटा, बेगमगंज सुल्तानगंज मार्ग का घोघरीं रिपटा नगर बेगमगंज कॉलेज के पास कोहनियां ढिमरोली गांव पहुंच मार्ग के रिपटा पर चार फीट पानी होने वहीं बेगमगंज बीना नदी के पास के पुल धस जाने से यह मार्ग बंद हो जाने से हैदरगढ़ मार्ग का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।
इसे भी देखें
सेटेलाइट से किया जा रहा खराब हुई फसल का सर्वे, मिलेगा पूरा मुआवजा: कमल पटेल
एक साल पहले बना पुल, तीन फीट तक धंसा
बीना नदी पर करोड़ों की लागत से बना बेगमगंज हैदरगढ़ पहुँच मार्ग के पुल का हिस्सा तीन फीट तक धंस गया जिसके चलते मार्ग बंद हो गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुल के निर्माण के समय अनियमितताये होने यह फूल धंस गया है आगे और पुल क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। बीना नदी उफान पर होने से नदी ने खेतो मैं से रास्ता बना लिया जिसके चलते नदी के आसपास पानी ही पानी दिख रहा। खेतो में पानी होने से किसानों की कई एकड़ की फसल नदी के बहाव में बह गई है। वहीं बीना नदी का पानी माला बेरखेड़ी वाला रोड के पुल एवं विनायकपुर बर्री कला के पल के ऊपर 20 फुट पानी होने यह मार्ग भी पूरी तरह बंद है। वहीं अधिक बारिश की वजह से कई कच्चे मकान गिरने की भी जानकारी है।